Indore। इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस (Index Institute of Dental Sciences) में मालवांचल यूनिवर्सिटी और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) द्वारा एंटी रैगिंग अवेयरनेस (Anti-ragging awareness program) पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर डीसीआई के कार्यकारी समिति के सदस्य डॅा. राहुल हेगड़े ने एंटी रैगिंग कमेटी और विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस (IIDS ) का रिकॅार्ड है कि इसकी स्थापना के समय से यहां कोई रैगिंग का मामला नहीं है।
आईआईडीएस में एंटी रैगिंग कमेटी सबसे बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। डीसीआई और मालवांचल यूनिवर्सिटी की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने हर संस्थान में छात्रों को सुरक्षित और बेहतर माहौल प्रदान करे। इसके लिए खासतौर पर एंटी रैगिंग कमेटी के साथ हमने कई एंटी रैगिंग स्पेशल स्कॉड और हेल्पलाइन नंबर पूरे कैंपस में जारी किए। रैगिंग नहीं बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र हमसे या होस्टल वार्डन से सीधे संपर्क कर सकते है। रैगिंग के भय से दूर रहते है नए विद्यार्थी आज बेहतर शिक्षा और भविष्य पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। तभी आप मालवांचल यूनिवर्सिटी और अपने संस्थान का नाम रोशन कर सकेंगे।
ALos Read: बहुचर्चित खाद लूट कांड: इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक मनोज चावला को मिली जमानत
विद्यार्थी के संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि नए शहर में आने के बाद हर युवा में एक झिझक और थो़ड़ी चिंता भी होती है। नए शहर में हम परिवार से दूर रहकर किस तरह से शिक्षा लेंगे या रहेंगे। इंडेक्स समूह का लक्ष्य है कि हम केवल शिक्षा नहीं बल्कि विद्यार्थी के संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी लेते है। पढ़ाई के साथ किसी भी तरह के मानसिक तनाव से जुड़ी समस्या के लिए भी आप विशेष मोटिवेशनल टीम और विभाग से संपर्क भी कर सकते है।
इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत ने डॅा. राहुल हेगड़े का एंटी रैगिंग विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन करने पर आभार माना। इस अवसर पर आईआईडीएस डीन डॅा. सतीश करंदीकर ने सभी एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों के बारे में जानकारी। इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने डॅा. राहुल हेगड़े का सम्मान किया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॅा. सुपर्णा गांगुली साहा, डॅा. नवनीत अग्रवाल, डॅा. भूपेंद्र राजपूत, डॉ. हिमांशु कानूनगो, डॅा. पूनम तोमर राणा, अमिता सिंह, डॉ. कृतिका मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
Source : PR
ALos Read: Indore : यहां बनेगा रिंग रोड का पहला 6 लेन फ्लाय ओवर ब्रिज, CM शिवराज करेंगे भूमि पूजन