राजेश टिकैत के ऊपर BKU के भानु गुट ने लगाए गंभीर आरोप, कहीं यह बड़ी बात

Ayushi
Updated on:

राजधानी में 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद कमजोर पड़ रहे किसान आंदोलन को किसान नेता राकेश टिकैत ने बार फिर से मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट ने बड़ा आरोप लगाया है। बीकेयू भानु गुट के प्रमुख भानु प्रताप सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को हटवाने के लिए गाजीपुर में धरने पर बैठे हुए हैं, जैसे ही मुकदमे हटा लिए जाएंगे, राकेश टिकैत अपने गांव वापस चले जाएंगे।

भानु प्रताप सिंह ने कहा, कि केश टिकैट के ऊपर मुकदमे लगे हुए हैं, इसलिए वो वहीं डाटे हुए है। मुकदमे वापस होने के बाद गांव वापस चले जाएंगे। हमारे ऊपर मुकदमा लगाने की किसी की हिम्मत नहीं।

भानु गुट ने अपना धरना वापस लिया
भानु गुट बीते 2 माह से नए कृषि कानून के विरोध में चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहा है। लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली में मचे बवाल के बाद और तिरंगे के अपमान होने के बाद भानु गुट ने धरना वापस लेने का फैसला लिया था। उन्होंने बतया कि गणतंत्र दिवस वाले दिन किसान ट्रेक्टर रैली के दौरान मचे उत्पात में पुलिस के जवानों के ऊपर हिंसक हमला हुआ और कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, इससे वे काफी आहत हैं। इसलिए उन्होंने आंदोलन वापस लेने का फैसला लिया है।