हेरिटेज वॉक (Heritage Walk) के जरिए इंदौर आए अतिथियों ने ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को देखा

ashish_ghamasan
Updated on:
Heritage walk

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब इंदौर में होने वाली जी-20 की मेजबानी दुनिया देखेगी, क्योंकि 13 से 15 फरवरी तक इंदौर में जी-20 (G20 Summit) समिट शुरू होने जा रहा है। भारत की अध्यक्षता में जी-20 समूह के कृषि प्रतिनिधियों की पहली बैठक का आयोजन आज से इंदौर में किया जा रहा है।

इस बैठक में समूह के सदस्य देशों, अतिथि राष्ट्रों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कई प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इंदौर आए अतिथियों ने आज हेरिटेज वॉक (Heritage Walk) के जरिए इन्दौर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को देखा।

पहले दिन यानी आज मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। राजवाड़ा पर मेहमानों को इंदौर के मशहूर सराफा, 56 दुकान की सिंग्नेचर डिश भी परोसी जाएगी। इसके अलावा प्रतिनिधि मांडू भी जाएंगे।

जी20 बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत भी पारंपरिक अंदाज में किया है। गांवों में उपयोग में लाए जाने वाले बर्तन, घट्टी, सिलबट्टे भी रखे गए है। पहले दिन यानी आज प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा।

Also Read – Bhagoria Festival 2023: 1 मार्च से छाएगी भगोरिया की रौनक, जानिए किस दिन कहां लगेगा मेला