MP

Post Office : इस सरकारी स्कीम में केवल एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9000 रूपए

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 13, 2023
post office scheme

Post Office Scheme: इन्वेस्ट के नाम पर लोगों के साथ लाखों रूपए की धोखाधड़ी हो जाती है. ऐसे में यदि आप बिना किसी चिंता के सरकार की इस स्कीम में इन्वेस्ट करके महीने के 9 हजार रूपए प्राप्‍त कर सकते हैं. चलिए जानते है इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी।

यदि आप हर माह फिक्‍स इनकम प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आपको सरकार की इस स्कीम में अवश्य ही निवेश करना चाहिए क्‍योंकि सरकारी स्कीम में निवेश करने का आशय होता है कि रिटर्न की पूरी गारंटी क्‍योंकि आप जानते ही हैं कि आज के वक्त में निजी सेक्‍टर में इन्वेस्टमेंट करना कितना जोखिम भरा है.
आपको महीने की पहली दिनांक पर ही 9 हजार रूपए आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएंगे. सरकार की इस स्कीम का नाम है पोस्‍ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम (post office monthly saving scheme). इस स्कीम में यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस में संपर्क करना होगा.

Post Office : इस सरकारी स्कीम में केवल एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9000 रूपए

Also Read – इन गुणों वाली स्त्रियां होती है सर्वश्रेष्ठ पत्नी और मां, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

सिर्फ एक बार करें निवेश post office scheme में

post office की मंथली इनकम योजना (post office monthly saving scheme) में अच्छा इंटरेस्ट दिया जाता है. इस स्कीम में आप एक बार इन्वेस्ट कर एकमुश्त राशि हर महीने इंटरेस्ट के रूप में प्राप्‍त कर सकते हैं. आपका बता दें कि जनवरी-मार्च 2023 के लिए इंटरेस्ट की रेट 7.1% हो गई है. इन ब्‍याज दरों में टाइम-टाइम पर परिवर्तन भी होता है.

इस स्कीम में लॉक-इन पीरियड 5 वर्ष का होता है. मैच्योरिटी के बाद निवेशक के पास दो ऑप्शन होते हैं. वह इस धन राशि को निकाल भी सकते हैं और इस स्कीम में दूसरी बार निवेश भी कर सकते हैं. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा था कि, इस स्कीम में इन्वेस्ट की लिमिट 4.5 लाख रूपए से बढ़ाकर 9 लाख रूपए की जाएगी. वहीं संयुक्त अकाउंट के लिए 15 लाख रूपए की जाएगी.

ऐसे मिलते हैं हर महीने 9 हजार रूपए

इस स्कीम में इन्वेस्ट की लिमिट बढ़ गई है. जिसके बाद एक जॉइंट खाते में 15 लाख रूपए इन्वेस्ट कर सकते हैं. यदि आप 15 लाख इन्वेस्ट करेंगे तो आपको इंट्रेस्ट के रूप में हर माह करीबन 9 हजार रूपए मिलेंगे. हालांकि इसके अंतर्गत संयुक्त अकाउंट होल्डर को इन्वेस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा. इस इंटरेस्ट का पेमेंट मंथ पूरा होने पर दिया जाता है और ये राशि मैच्योरिटी तक आपको मिलती रहेगी. वहीं यदि सिंगल अकाउंट के अंतर्गत आप 9 लाख रूपए इन्वेस्ट करते हैं तो मासिक ब्याज 5,325 रूपए मिलेगा.

Also Read:  राष्ट्रीय लोक अदालत में नगरीय निकायों को मिला 73 करोड़ 28 लाख से अधिक राजस्व