Indore News: AAP ने असहाय वृद्धजनों के लिए उठाया, संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

Akanksha
Updated:

इन्दौर नगर निगम द्वारा गरीब एवं असहाय बुजुर्गों को डंपर में डाल कर शहर की सीमा के बाहर छोडने की घटना की आज आम आदमी पार्टी ने मप्र मानवाधिकार आयोग में शिकायत की। आप जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष जोशी द्वारा की गई इस शिकायत में निगम की वृद्धजनों को डंपर में भर कर शहर के बाहर छोडने की कार्यवाही को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया। नगर निगम इंसान को इंसान नहीं बल्कि कचरा समझ रहा है।

आम आदमी पार्टी ने आज इस आशय में संभागायुक्त को एक ज्ञापन भी दिया एवं चर्चा में एक निष्पक्ष न्यायिक जांच समिति के गठन की मांग की एवं रैनबसेरों के खाली पडे रहने की वजह से वहां असामाजिक गतिविधियों के संचालित होने की शिकायत की। संभागायुक्त ने यह विश्वास दिलाया की प्रकरण की जांच कर दोषीजन पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी एवं शहर के सभी रैन बसेरों की जांच कर उन्हें ठीक किया जाएगा। प्रदर्शन में सतीश मलिक, मनोज यादव, हेमन्त आहूजा, अमन बिवलकर, इमरान मंसूरी, सुमित चावला, जूही चावला, बाली जाधव, नज़मा खान, रानू खान, शैलेन्द्र बेलिया, अमित यादव, जावेद खान, हिरेश हथवलने, सईद अहमद, सुरेन्द्र त्रिवेदी, निर्मल चौहान, साजिद खान, पंकज भाऊ, राकेश पुण्ड,आदि उपस्थित रहे।