दिल्ली धमाका: इलाके में काम कर रहे थे हजारों मोबाइल फोन, पुलिस के हाथ लगा डेटा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 30, 2021

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ किसान आंदोलन को लेकर काफी हंगामे हुए, वहीं बीती रात भी शहरवासियों के लिए काफी दहसत से भरी निकली। दरअसल कल यानि शुक्रवार को राजधानी में धमाका हुआ था। यह धमका इजरायल दूतावास के पास हुआ था। जिसके बाद से ही इस मामले में जांच जारी है। इसी कड़ी में जांचकर्ताओं को ब्लास्ट के समय पर घटनास्थल के आसपास के मोबाइल टॉवर का डंप डेटा मिला। जानकारी मिली है कि धमाके के वक्त क्षेत्र में 45 हजार मोबाइल फोन काम कर रहे थे। हालांकि इतने ज्यादा डेटा में से संदिग्धों की जानकारी निकालना काफी बड़ी चुनौती है।


मिले डेटा के अनुसार, जिस वक्त धमाका हुआ था उस वक्त 45 हजार मोबाइल फोन काम कर रहे थे। यह एक बड़ी चुनौती है 45 हजार फोन कॉल्स में उन संदिग्ध नंबरों को तलाशना जो धमाका के पहले और धमाके के वक्त एक्टिंग थे। वही अब सवाल यह भी उठता है की क्या जरूरी है की धमाके को अंजाम देने बाले संदिग्ध मोबाइल फोन लेकर अपने साथ हो।

वही राजधानी दिल्ली में हुए धमाके को अब 12 घंटों से ज्यादा समय बीत चुका है। अब तक जांच एजेंसियों और पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लगी है। इसी के चलते जैश-उल-हिंद नाम के एक आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही एजेंसियां इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही हैं। हमलावरों ने इजरायल दूतावास के बाहर आईडी के जरिए धमाका किया था।