किसानों के लिए खुशखबरी! PM Kisan की 13वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे इतने पैसे

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 11, 2023
PM Kisan

मोदी सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी स्कीमों में से एक पीएम क‍िसान सम्‍मान (PM Kisan Nidhi) न‍िध‍ि की 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार लंबा होता जा रहा है. वास्तव में इस बार सरकार की कोश‍िश है कि फाइनल सूची से अपात्रों का नाम ब‍िल्‍कुल हटा द‍िया जाए और सिर्फ पात्र ही इसमें मौजूद हो. पीएम क‍िसान की 12वीं क‍िस्‍त 17 अक्‍टूबर को देशभर के क‍िसानों के अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी. प‍िछली बार 8.42 करोड़ क‍िसानों को इस क‍िस्‍त का फायदा म‍िला था. इससे पहले 11 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों ने स्कीम का लाभ उठाया था.

Also Read – Government Scheme: वरिष्ठ नागरिकों को मिली ये बड़ी सौगात, सीनियर सिटीजन उठा सकते हैं सरकार की इस स्कीम का लाभ

20 फरवरी आ जाएगा पैसा!

किसानों के लिए खुशखबरी! PM Kisan की 13वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे इतने पैसे

इस बार सरकार की कोश‍िश है क‍ि सभी पात्र क‍िसानों को इस स्कीम का लाभ द‍िया जाए. सरकार की ओर से यह पहले ही तय है क‍ि 13वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में होली मतलब 8 मार्च से पूर्व ट्रांसफर की जानी है. ऐसे में मीड‍िया रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि इस बार 20 फरवरी 2023 को क‍िसानों के अकाउंट में पैसे आएंगे. लेक‍िन इस क‍िस्‍त के ल‍िए ई-केवाईसी वेरिफिकेशन कराना आवश्यक होगा. यद‍ि क‍िसी ने e-KYC वेरिफिकेशन नहीं कराया तो उसके अकाउंट में पैसा नहीं आएगा.

e-KYC वेरिफिकेशन की लास्ट डेट

इससे पहले सरकारी अधिकारियों ने बड़ी सूचना देते हुए बताया क‍ि होली (Holi 2023) से पहले किसानों के अकाउंट में किस्त के 2,000 रूपए भेज द‍िए जाएंगे. इसके ल‍िए पात्र लाभार्थ‍ियों को 10 फरवरी तक बैंक अकाउंट का ई-केवाईसी वेरिफिकेशन कराना जरूरी है, ज‍िसकी आज अंति‍म त‍िथ‍ि है. यह भी बताया गया क‍ि योजना के तहत जनवरी, 2023 तक 67 प्रत‍िशत e-KYC और 88 प्रत‍िशत बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराया गया है.

Also Read – फिर बड़े आंदोलन का ऐलान, दिल्ली में 20 मार्च को जुटेंगे लाखों किसान, करेंगे महापंचायत