इंदौर। पीपल्याहाना चौराहा अब पत्रकार स्व महेंद्र बापना (बापू) के नाम से जाना जाएगा।अटल सेतु के नीचे (पिपलियाहाना चौराहा) पर शनिवार की शाम 5.30 बजे इस संबंध में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा ने बताया नगर निगम द्वारा आयोजित स्व बापना चौराहा नामकरण समारोह के आशीर्वाददाता होंगे सुमित्रा महाजन (पूर्व स्पीकर लोकसभा), कृष्ण मुरारी मोघे (पूर्व सांसद-पूर्व महापौर)।
अन्य मुख्य अतिथिगण पुष्यमित्र भार्गव (महापौर), शंकर लालवानी (सांसद), राजेश चेलावत ( संपादक अग्निबाण), कैलाश विजयवर्गीय ( राष्ट्रीय महासचिव भाजपा), नरोत्तम मिश्रा (गृह मंत्री-प्रभारी), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), जयपाल सिंह चांवड़ा (अध्यक्ष आयडीए), संगीता-महेंद्र बापना, महेंद्र हार्डिया (विधायक), रमेश मेंदोला (विधायक), आकाश विजयवर्गीय (विधायक), श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ (विधायक), विशाल पटेल (विधायक), जीतू पटवारी (विधायक), संजय शुक्ला (विधायक), गौरव रणदिवे(भाजपा नगर अध्यक्ष), डॉ राजेश सोनकर (भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष), महेंद्र जोशी (शहर कांग्रेस अध्यक्ष), अरविंद तिवारी (अध्यक्ष इंदौर प्रेस क्लब), प्रवीण खारीवाल (अध्यक्ष मप्र स्टेट प्रेस क्लब) भी शामिल रहेंगे।
▪️तत्कालीन महापौर मालिनी गौड़ के कार्यकाल में चौराहा नामकरण का प्रस्ताव मंजूर हुआ था
ज्ञातव्य है कि अग्निबाण के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र बापना का चार साल पहले (11 फरवरी 2019) की रात एक वाहन दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था।यह दुर्घटना तब हुई जब वे स्व लक्ष्मण सिंह गौड़ की स्मृति में आयोजित समारोह के कवरेज के लिए जा रहे थे।स्व बापना की स्मृति में इस चौराहे का नामकरण करने संबंधी तत्कालीन महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के वक्त नगर निगम सम्मेलन में पारित किया गया था।
▪️गायक राजेश शर्मा की भजन संध्या
भजन संध्या संयोजक-पूर्व पार्षद चंदू शिंदे ने बताया नामकरण समारोह पश्चात कार्यक्रम स्थल पर आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक राजेश शर्मा व अन्य गायक कलाकार सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगे।
नगर निगम के एमआईसी सदस्यद्वय श्री राजेश उदावत, श्री नंद किशोर पहाड़िया, पार्षद श्री राजीव जैन (वार्ड क्रं 50), बापना-परिवार, बापू मित्रमंडल और मीडिया संगठनों ने सभी दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से समारोह में शामिल होने का विनम्र अनुरोध किया है।