Khajrana Ganesh Mandir Indore: विश्व प्रसिद्ध इंदौर का खजराना गणेश मंदिर इन दिनों परिसर में बनी दुनिया की सबसे महंगी दुकान को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। खजराना गणेश मंदिर इतना ज्यादा फेमस है कि दूर-दूर से यहां श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं भगवान गणेश के दरबार में आपको हमेशा भक्तों का तांता लगा हुआ दिखाई देगा। खजराना गणेश मंदिर में आपको प्रसाद के लिए काफी दुकानें मिल जाती है।
लेकिन इन दिनों एक दुकान काफी ज्यादा चर्चाओं में है, जिसकी कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा बताई जा रही है, जो कि खरीदारी के लिए भी खुल चुकी है, हालांकि जितनी महंगी यह दुकान है उतना ही सस्ता इस दुकान पर प्रसाद मिल रहा है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही नीलामी में खजराना गणेश मंदिर में 70 वर्ग फिट की दुकान के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए की बोली लगाई गई थी।
Also Read:Traffic Rule: अब ट्रैफिक पुलिस भी नहीं रोक सकेगी आपकी कार, सरकार ने जारी किया नया नियम
बता दें कि इस सबसे महंगी दुकान को दीपक राठौर नाम के व्यक्ति द्वारा खरीदा गया है, इतनी महंगी दुकान को खरीदने के बाद दुकान के मालिक कहते हैं कि वह भगवान का धन्यवाद करते हैं, जो उन्हें यहां दुकान प्राप्त हुई है, यह दुकान जब से शुरू हुई है। इसके बाद से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई है लोग खजराना गणेश परिसर में दर्शन करने के लिए आते हैं साथ में ही दुकान को भी निहारते हुए दिखाई देते हैं।
गौरतलब है कि दुनिया की सबसे महंगी दुकान में भी भगवान के लिए मिलने वाला प्रसाद लड्डू और मोदक ही मिलता है। बताया जा रहा है कि जितनी महंगी यह दुकान है उतना ही सकता यहां पर प्रसाद मिल रहा है।