30 जनवरी महात्मा गाँधी जी की 73वें पुण्यतिथि

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 29, 2021

महात्मा गाँधी भारत देश के राष्ट्रपिता और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। गाँधी जी देश के ऐसे नेता थे जिन्होंने सत्याग्रह और आंदोलन के माध्यम से देश को आजादी दिलाने में अपना योगदान दिया था। गाँधी जी की सम्पूर्ण अवधारणा अहिंसा के सिद्धांत पर रखी गयी थी। गाँधी जी ने देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाकर दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया था, जिसके बाद उनका पुरे दुनिया में महात्मा गाँधी के नाम से जाना जाता था।

महात्मा गाँधी के पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। बापू का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर गुजरात में हुआ था। गाँधी जी ने पोरबंदर से मिडिल और राजकोट से हाई स्कूल किया था जिसके बाद मैट्रिक की परीक्षा भावनगर के शामलदास कॉलेज से पास की। और अपने आगे की पढ़ाई गाँधी जी ने लंदन के कॉलेज से की और बैरिस्टर बनकर भारत लौटे। गाँधी जी ने भारत देश को आजादी दिलाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। लेकिन 30 जनवरी 1948 भारत के लिए सबसे बड़ा दुखद दिन था उस दिन बापू को दिल्ली के बिड़ला हाउस में शाम पांच बजकर 17 मिनट पर नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस बार साल 2021 की 30 जनवरी को महात्मा गांधी के 73वें पुण्यतिथि है।

महात्मा गाँधी की जीवन से जुड़े रोचक तथ्य हम आपको बताने जा रहे है-
महात्मा गाँधी की माता का नाम पुतलीबाई था और पिता का नाम करमचंद गाँधी था। महात्मा गाँधी के जन्मदिवस को पुरे देश में 2 अक्टूबर को मनाया जाता है। महात्मा गाँधी के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।साउथ अफ्रीका में गाँधी जी ने करीब 1100 एकड़ में एक कॉलोनी टॉलस्टॉय फार्म की स्थापना की थी। गाँधी जी ने देश को आजादी दिलाने के समय 1913 से लेकर 1938 के बीच करीब 79000 किलोमीटर की पदयात्रा की है।और इतना ही नहीं बापू अपने जीवन में कुल 14 बार जेल गए थे।कल गाँधी जी की 73वें पुण्यतिथि है।