Tarak Mehta के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, शो में होगी टप्पू की एंट्री, राज की जगह नजर आएगा ये स्टार

Deepak Meena
Published on:
Nitish BHaluni aks tappu

फेमस कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak mehta ka oolta chashma) 14 वर्षों से लोगों को एंटरटेन करने का काम कर रहा है। अब तक इस सीरियल के माध्यम से कई कलाकारों ने घर-घर में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है, हालांकि पिछले कुछ समय में कई जाने-माने चेहरों ने इस शो को अलविदा भी कहा है, जिसकी वजह से भी शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा है। बता दें कि अब तक टप्पू, दयाबेन खुद तारक मेहता और सोनू जैसे कलाकारी शो को अलविदा कह चुके हैं।

हालांकि इन सभी कलाकारों की जगह दूसरे कलाकारों ने ले ली है, लेकिन सभी को पहले वाले किरदार कुछ ज्यादा ही पसंद आते थे। ऐसे में अब तारक मेहता के चाहने वालों के लिए कोई खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से टप्पू (Tappu) का किरदार निभाने वाले राज ने कुछ दिनों पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से मेकर्स लगातार टप्पू के किरदार के लिए कलाकार की तलाश में थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITISH BHALUNI (@ittsmenikk)

जो कि अब पूरी हो चुकी है खबरों की मानें तो अब राज की जगह टप्पू का किरदार नीतीश भालूनी (Nitish Bhaluni) निभाने वाले हैं खबरों की मानें तो जल्द ही वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ जाएंगे उनके नाम के चर्चे काफी सुर्खियों में हैं हालांकि अब देखना होगा कि नीतीश टप्पू के किरदार में लोगों का कितना दिल जीत पाते हैं, लेकिन जिसके लंबे समय से चल रही हो जब पूरी हो चुकी है। शो में टप्पू का किरदार भी काफी अहम भूमिका में रहता है।

Also read: IMD Alert: इस तपती गर्मी में लोगों को मिलेगी राहत, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट