संसद में दिखा मोदी का अलग अंदाज, पहनी प्लास्टिक बोतल से बनी जैकेट

Shivani Rathore
Updated on:
narendra modi

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) आज बजट पर चर्चा के दौरान जब नीली जैकेट (recycled plastic jacket) पहनकर संसद भवन पहुंचे तो हर किसी की नजर उनकी इस खास जैकेट पर टिकी हुई थी। बता दे कि पीएम मोदी की यह खास जैकेट जिन बोतलों को आप डस्टबीन में फेंक देते है उसे रीसायकल करके बनाई हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी को यह जैकेट 6 फरवरी को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) की शुरुआत के दौरान इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने उन्हें गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत मात्र 2,000 रुपये है। इस जैकेट की सबसे बड़ी खसियत यह है कि यह पूरी तरह पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है जिसमें पानी की एक बूंद का भी इस्तेमाल नहीं होता है।

ये है recycled plastic jacket की खासियत
गिफ्ट की की गई पीएम मोदी की इस जैकेट के लिए कपड़ा तमिलनाडु के करूर की कंपनी श्री रेंगा पॉलीमर्स ने बनाया है। कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर सेंथिल शंकर ने दावा किया कि उन्होंने इंडियन ऑयल को PET बॉटल से बने 9 रंग के कपड़े दिए थे, इसमें से मोदी को चंदन के रंग वाली जैकेट दी गई। इसके अलावा इस जैकेट को  गुजरात में प्रधानमंत्री के टेलर से तैयार करवाया गया है, जिसे बनाने में औसतन 15 बॉटल्स का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read : भारतीय बाजारों में धूम मचाने आया OnePlus का mid-range 5G स्मार्टफोन, जानें Specifications और Features

बोतल की हिस्ट्री
पूरी तरह ग्रीन टेक्नोलॉजी से बनाये जाने वाले इन गारमेंट्स के लिए बोतलों को जमीन और समुद्र के पास से इकठ्ठा किया जाता है। सेंथिल ने दावा किया कि उनकी कंपनी देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो एंड टू एंड काम कर रही है। उनका कहना है कि उनके यहां के कपड़ों पर एक क्यूआर कोड होता है जिसे स्कैन करके आप उसकी पूरी हिस्ट्री जान सकते हैं। कंपनी इंडियन ऑयल के साथ पार्टनरशिप में काम कर रही है। टी-शर्ट और शॉर्ट्स बनाने में 5 से 6 बॉटल का इस्तेमाल होता है। इसी तरह शर्ट बनाने में 10 और पेंट बनाने में 20 बॉटल का इस्तेमाल होता है।

Also Read: DA Hike : कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, महंगाई भत्ते में इस दिन होगी बढ़ोतरी, सामने आई लेटेस्ट अपडेट