क्या बंद होगा कपिल शर्मा शो, शर्मा परिवार में नए मेहमान के स्वागत की तैयारी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 28, 2021

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा जिनका शो “THE KAPIL SHARMA SHOW” काफी लम्बे समय से लोगो को हँसाने का काम कर रहा है। कपिल आपने हँसाने के हुनर से दुनिया भर में मशहूर है, इनके शो की ख़ास बात तो ये है बॉलीवुड के सभी जाने-माने सुपरस्टार, क्रिकेट के खिलाडी, गीतकार,फिल्म डायरेक्टर, आदि सभी जानी-मानी हस्तिया इनके शो पर आ चुकी है। हालही में कपिल शर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर होने वाले खुद क्वेश्चन-आंसर सेशन में इस बात का खुलसा किया है, जिसके मुताबिक कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके फैंस के लिए चौकाने वाली खबर भी दी है। उन्होंने ट्वीटर पर इस बात की भी पुष्टि की है की जल्द ही उनका लोकप्रिय शो अब बंद होने जा रहा है।

बता दे कि कपिल और उनकी पत्नी दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे है, कपिल की एक बेटी भी है। हालहीं में कपिल ने ट्वीटर पर #Askkapil नाम के क्वेश्चन आंसर क़्विज में फैंस के कई सवालो का जवाब दिया था जिनमे से एक ने पूछा था- कपिल शर्मा सर, शो ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा, ”क्योंकि मुझे दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना है.”यह बात उन्होंव अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है।

कपिल औरगिन्नी की पहली बेटी का नाम अनायरा है, जिसके लिए एक फैन का सवाल था कि “वह अब बेटी चाहते हैं या बेटा, इस संदर्भ में फैन ने लिखा, ”आप अनायरा के लिए क्या चाहते हैं, छोटा भाई या छोटी बहन?” इस का जवाब कपिल ने बड़ा ही सूंदर रूप से दिया उन्होंने कहा, ”लड़का हो या लड़की, तंदुरुस्त हो बस.”

बात अगर शो के बंद होने की थी तो कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो बंद होने जा रहा है, लेकिन चैनल से इसकी कोई जानकारी नहीं थी। कोरोना के बाद कपिल शर्मा शो एक नए ट्विस्ट के साथ लौटा था। मिली जानकारी के अनुसार “कपिल शर्मा का शो जल्द ही बंद होगा और कुछ समय बाद अपने नए सीजन के साथ लौटेगा”