इंदौर : अब इंदौरी भी कहेंगे ट्राफिक में भी है हम नम्बर वन। इंदौर बोलेगा पहले आप-पहले आप, ट्राफिक नियमों का पालन करेंगे और इंदौर में एक बेहतर ट्राफिक व्यवस्था के संकल्प को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस उद्देश्य को लेकर जन जागरण अभियान क्रियान्वित होगा। इस अभियान में विद्यार्थियों की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुयी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जन जागरण अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के संबंध में चर्चा की गयी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि स्वच्छूता के बाद अब इंदौर को ट्राफिक में नम्बर वन बनाया जाएगा। ट्राफिक अनुशासन का पालन इसके लिए बेहद जरूरी है।
जन जागरण अभियान के माध्यम से जागरूकता लायी जाएगी कि वाहन चालक ट्राफिक के नियमों का पालन करें। बताया गया कि ट्राफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पहले आप-पहले आप का पालन किया जाना होगा। वाहन चालकों को एक दूसरे का सम्मान करना होगा। बेवजह हार्न नहीं बजाना चाहिए। युवा आगे जाने की हौड़ नहीं करे। पहले आप-पहले आप का पालन करेंगे तो बेवजह तनाव नहीं होगा और वाहन आसानी से आगे निकल जाएंगे।