डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की बहन गिरफ्तार, कपिल शर्मा से जुड़ा है मामला

Akanksha
Published on:

मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की बहन कंचन को गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, साथ ही बड़ी बात तो यह हैं कि, इस मामले में इंडिया के बेस्ट कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा भी शामिल हैं। आपको बता दे कि, कंचन छाबड़िया की कंपनी ‘दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड’ की सीईओ हैं, और यह पूरा मामला कपिल शर्मा के 2017 की वैनिटी वैन के ऑर्डर से जुड़ा है।

बता दे कि, कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया और उनकी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कराया है। कपिल ने अपनी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2017 में उन्होंने दिलीप छाबड़िया की कंपनी को एक वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए 5.7 करोड़ रुपये दिए थे लेकिन इस वैनिटी वैन की डिलिवरी आज तक नहीं हुई। वही इस मामले में कंपनी के लिए सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करने वाले निहाल बजाज की गिरफ्तारी भी हुई है।

बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने कंचन छाबड़िया को एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अधिकारियों का कहना था कि वह लगातार गिरफ्तार से बचने की कोशिश कर रही थीं तो पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस करके उन्हें मरीन ड्राइव के पास एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया। उन्हें और बजाज को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

वही पिछले महीने ही क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने खुफिया जानकारी के आधार पर दिलीप छाबड़िया को भी गिरफ्तार किया था। दिलीप छाबड़िया के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं जिनमें 100 करोड़ रुपये मूल्य का वित्तीय घोटाला भी शामिल है।