संतोषप्रद से गुड के स्तर पर लायेंगे इंदौर की एयर क्वालिटी – संभागायुक्त डॉ. शर्मा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज इंदौर में नानअटेनमेंट सिटी के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने इंदौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए सभी संबंधित विभागों से समेकित और गंभीर प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इंदौर की आबो-हवा में निरंतर सुधार जरूरी है। देश के अन्य अनेक शहरों की तुलना में यहां बेहतर वातावरण है।

इंदौर की एयरक्वालिटी को “गुड” के स्तर पर ले जाना हम सभी का उद्देश्य होना चाहिये। अभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार इंदौर में एयरक्वालिटी संतोषप्रद वर्ग में है। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन सहित परिवहन विभाग, कृषि विभाग, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विभिन्न पेट्रोल और डीजल वितरक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read : इंदौर कलेक्टर को हटाने की उठी मांग, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने के लिए ज़रूरी है कि नागरिक गण अपने वाहनों की नियमित चैकिंग कराते रहें। प्रत्येक पेट्रोल पंप में एक हज़ार रुपये का ईंधन डलवाने पर नि:शुल्क पी.यू.सी. चैकिंग के प्रावधान है। इसका लाभ उठाया जाना चाहिए। बैठक में कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि ज़िले में फ़सल काटने के बाद पराली जलाने की घटना इस वर्ष कम हुई है। एमपीआईडीसी द्वारा बताया गया कि पीथमपुर में विभिन्न फैक्ट्रियों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए फ़िल्टर लगाए गए हैं।