सीहोर के प्रसिद्ध माता मंदिर सलकनपुर देवी धाम (Salkanpur Dham) का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. सीएम की घोषणा के बाद मंदिर तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य होना है. जो की छह फरवरी से शुरु होगा. मार्ग निर्माण को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने छह फरवरी से 20 फरवरी तक मंदिर जाने के रास्ते के आवागमन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. इससे श्रद्धालु हेलीपैड ग्राउंड से होकर माता के दर्शन के लिए जा सकेंगे.
Read More : देवास: सतवास नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा नेता जयनारायण यादव का निधन
सलकनपुर मंदिर तक पहुंच मार्ग की हालत काफी जर्जर हो गया है. इस मार्ग के निर्माण के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को निर्देशित किया था. सीएम के निर्देशों के बाद छह फरवरी से मार्ग का निर्माण होना है. मार्ग के निर्माण को लेकर 15 दिन तक इस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित क्र दिया गया है. माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को हेलीपैड ग्राउंड या फिर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके सीढ़ियों के रास्ते माता के दर्शन के लिए जाना होगा.
44 करोड़ की लागत से हो नवनिर्माण
पर्यटन विभाग द्वारा सलकनपुर मंदिर का नवनिर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए 44 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. साल 2022 के मई महीने में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया था. अब तक मंदिर परिसर में पार्किंग का निर्माण भी हो चुका है, साथ ही नीचे मार्केट बनने का काम जारी है. यह काम पूरा होने के बाद दूसरे काम शुरु होंगे. सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्रतिदिन सलकनपुर देवी धाम में दर्शन के लिए सात से आठ हजार श्रद्धालु आ रहे हैं. नवरात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 50 हजार से अधिक हो जाती है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही मंदिर तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
Read More : जल्द ही बदल सकता है भोपाल का नाम, ‘भोजपाल’ करने की मांग पर बोले सीएम ‘भेजेंगे प्रस्ताव’