दिल्ली: इंटरनेट बंद बना मुसीबतों का पहाड़, न हो सका वर्क फ्रॉम होम ना ऑनलाइन क्लास

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 27, 2021

गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली ने काफी ज्यादा हंगामा हुआ है। दरअसल, किसान आंदोलन से जुड़े ट्रैक्टर मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हिंसा की तस्वीरें सामने आई है। वहीं बताया जा रहा है कि कई इलाकों में तोड़फोड़ हुई तो कहीं पुलिस-प्रदर्शनकारियों में संघर्ष किया गया है।


ऐसे में कई इलाकों के लिए इंटरनेट सेवाओं को गृह मंत्री द्वारा बंद करवा दिया गया था। जिसकी वजह से लोगों की मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ गई थी। क्योंकि कई लोग वर्क फॉर्म होम कर रहे है तो कई ऑफिस से कर रहे हैं। वहीं बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में इंटरनेट सेवा बंद होना एक मुसीबत बन गई थी।

जानकारी के अनुसार, कोरोना काल में अधिकतर लोग पहले ही अपने घरों से काम कर रहे हैं, उसके बाद इंटरनेट बैन हो जाने के कारण काफी लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ीं। बता दे, दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले राजेश जो आजकल वर्क फ्रॉम होम के जरिए दफ्तर का काम करने में जुटे हैं, इंटरनेट बंद होने के कारण काफी मुश्किल का सामना कर रहे हैं।

दरअसल, काम करने के लिए राजेश घर से पांच किमी दूर स्थित अपने दोस्त के यहां पहुंचे और शिफ्ट को पूरा किया। इसके अलावा दिल्ली की शिखा को अपने ऑफिस का काम करने के लिए पड़ोसी के वाई-फाई कनेक्शन का सहारा लेना पड़ा। शिखा का कहना है कि अगर लंबे वक्त तक इंटरनेट बैन जारी रहा, तो दफ्तर का काम करना काफी मुश्किल हो जाएगा।