दिल्ली में बना डेढ़ सौ करोड़ का भवन मध्य प्रदेश के कण-कण से रूबरू कराएगा

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश का नया भवन देश की राजधानी दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है। चाणक्य पुरी में बने नए मध्य प्रदेश भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 फरवरी को इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली के चाणक्यपुरी (Chanakyapuri of Delhi) में बने मध्य प्रदेश भवन में सुविधाएं किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं हैं।

फाइव स्‍टार होटल की तर्ज पर तैयार किया जा रहे नए मध्य प्रदेश भवन (Madhya Pradesh Bhavan) में 200 कमरों में वीआईपी स्‍वीट, लग्‍जरी रूम, डीलक्‍स रूम, वीवीआईपी रूम तैयार किए गए हैं। डेढ़ सौ करोड़ (150 million) की लागत वाले इस भवन का लोकार्पण (launch) दो फरवरी को होगा। जानकारी के मुताबिक, इसी दिन शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक भी होगी।

नए भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ राज्य की संस्कृति, वन्यजीव, आदिवासी परम्परा, कला और राजनीतिक हस्तियों को चित्रों के जरिए प्रदर्शित किया गया है। नए भवन के कक्षो में मेहमानों को ठहराने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं (modern conveniences) भी मुहैया कराई गई है। नए भवन में 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम बनाया गया है। दूसरे राज्य के लोगो को इस भवन में आने पर मध्य प्रदेश के कण-कण से रूबरू कराने का प्रयास भी किया गया है।

नए भवन में 104 कमरे, 38 सामान्य और 66 डीलक्स रूम हैं। साथ ही इसमें 4 वीआईपी स्यूट भी हैं। नए भवन के कमरों में फ्रिज और टीवी भी लगाए गए हैं। नए भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगो के बैठने की व्यव्यस्था की गई। छह फ्लोर में बनकर तैयार हुए नए भवन का प्रत्येक फ्लोर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाता है।

Also Read – गौतम अडानी को पछाड़कर मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति