Budget 2023 : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) कुछ देर बाद यूनियन बजट 2023 पेश करने वाली है। गौरतलब है कि इस बजट को लेकर सभी देशवासियों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इस बार बजट से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बजट में सभी सेक्टर को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा बजट पेश करने जा रही है।
Also Read : इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर रिफंड कराए लाखों रुपए
ऐसे में उनके अनुभव का भी देश को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है। ऐसे में सभी सेक्टर यहां अनुमान लगाए बैठे हैं कि आज के बजट के बाद काफी हद तक चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि टैक्स में भी छूट मिल सकती है। 2 साल से टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस बार आम आदमी को टैक्स में राहत मिलनी चाहिए। इतना ही नहीं जिस तरह से खबर आ रही है यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मिडिल क्लास को भी इस बजट में काफी राहत मिल सकती है।
Also Read: Budget 2023 LIVE: आज पेश किया जाएगा बजट, सभी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी मोदी सरकार?
हालांकि यह तो बजट पेश होने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस हद तक इस सेक्टर को बजट में राहत मिली है। जानकारी के लिए बता दें कि मोदी कार्यकाल का यह आखिरी बजट है ऐसे में कई मायनों में यहां बजट काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। बता दें कि दुनिया की अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी धीमी है ऐसे में सबकी निगाहें मोदी सरकार के बजट पर है। वहीं विकास दर 6 से 6.8% रहने की उम्मीद जताई जा रही है।