आयकर विभाग ( Income Tax Department ) का बड़ा एक्शन, भारत की सबसे पुरानी फार्मा कंपनी सिप्ला के कई ठिकानों पर मारा छापा

mukti_gupta
Updated on:

भारत की सबसे पुरानी और प्रमुख दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) के खिलाफ आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ा एक्शन लिया है। विभाग ने सिप्ला के कई ठिकानों पर मुंबई, पुणे, गोवा, पालघर सहित कई अन्य लोकेशन पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने सिप्ला के मुबंई स्थित मुख्यालय पर औचक छापा मारा। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने कंपनी की बैलेंस शीट और अन्य व्यावसायिक दस्तावेजों की जांच की।

Also Read : नहीं रहे पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण, 97 वर्ष की उम्र में निधन

मीडिया के अनुसार, सिप्ला कंपनी पर डॉक्टरों को अवैध तरीके से भुगतान, IT नियमों को तोड़ मरोड़ कर लाभ लेने सहित कर चोरी के आरोप लगे है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कंपनी की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि देश में इसकी कुल 34 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। जिसमें ब्लड प्रेशर, सिरदर्द, डायबिटीज, और हृदय रोग की प्रमुख रुप से दवा बनाती है।

Also Read : झारखंड: धनबाद की आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

बता दें CIPLA की शुरुआत 1935 में डॉक्टर ख्वाजा अब्दुल हमीद 2 करोड़ रुपये से की थी। जिसका वर्तमान समय में इसका सालाना टर्न ओवर करोड़ो रुपये का है। CIPLA नें बड़ी विदेशी कंपनियों को टक्कर देने के लिए बेहतर और सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाई। सिप्ला भारत की दुनिया में 80 से ज्यादा देशों में अपनी दवा बेचती है।