झारखंड: धनबाद की आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

mukti_gupta
Published on:

झारखण्ड के धनवाद में मंगलवार को भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। शहर के रिहायशी इलाके में आग लगने से पूरे क्षेत्र में आफरा – तफरा मच गयी है। धनबाद के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग आशीर्वाद टावर्स में आग तेजी से फैली है और लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने से आग में झुलसकर 14 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं बिल्डिंग में आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जानकारी के मुताबिक अभी भी बील्डिंग में कई लोग फंस हुए हैं।

Also Read : नहीं रहे पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण, 97 वर्ष की उम्र में निधन