34 वर्षीय युवक कर गया 6 लोगों की जिंदगी रोशन, किया अंगदान

Suruchi
Published on:

उज्जैन के 34 वर्षीय युवक का गत 20 जनवरी को सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हुआ था जिसे उपचार हेतु विशेष जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान न्यूरो सर्जन डॉ. वसंत डाकवाले, डॉ. सी एस पंडित एवं सीनियर आईसीयू इंटेंसिविस्ट डॉ. भाविक शाह ने परिवार को संभावित ब्रेन डेथ के लक्षण की जानकारी दी गई।
अंतत: परिजनों ने अंगदान करने का निर्णय लिया। पहला ग्रीन कॉरिडोर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल से एयरपोर्ट के लिए और पुणे के लिए भी ग्रीन कॉरिडोर (Green corridor) बना।

युवक के अंग जैसे लिवर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर, 1-1 किडनी चोइथराम एवं बॉम्बे हॉस्पिटल एवं हार्ट आर्मी हॉस्पिटल पुणे तथा कार्निया आई बैंक इंदौर ग्रीन कोरीडोर बनाकर सफलतापूर्वक पहुंचाए गए। उज्जैन का दिल अब पुणे में सेना के जवान के शरीर में भी धड़केगा।

विशेष जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर में सफलतापूर्वक कैडेवर लिवर ट्रांसप्लांट हुआ। इंदौर निवासी 58 वर्षीय पुरुष जोकि एंड स्टेज लिवर डिसीज से ग्रसित था, उन्हें दोबारा जीवन जीने का मौका मिला क्योंकि युवक के परिजनों ने अंगदान का फैसला लिया। विशेष जुपिटर हॉस्पिटल के लिवर ट्रांसप्लांट टीम के डॉ. अमित बरफा, डॉ. गुरु शेट्टी, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. अमोल, डॉ. भाविक शाह, डॉ. अभिषेक, डॉ. जावेद, डॉ. सारिका देसाई, डॉ. सी एस पंडित की अनुभवी एवं दक्ष टीम ने 8 घंटे में सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लांट किया और प्राप्तकर्ता तेजी से रिकवर हो रहा है।

मानव श्रृंखला बनाकर अंतिम सम्मान यात्रा निकाली गई।

इस ग्रीन कॉरिडोर और अंगदान प्रत्यारोपण में विशेष जुपिटर हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ (डॉक्टर्स, नर्स, टेक्नीशियन, अन्य सपोर्टिंग स्टाफ) एवं सांसद माननीय शंकर लालवानी, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. संजय दीक्षित (एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन एवं हेड ऑफ अप्रोप्रियेट अथॉरिटी ऑफ़ ऑर्गन डोनेशन मध्यप्रदेश), डॉ. राजेश कासलीवाल (विशेष जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर के मैनेजिंग डायरेक्टर), डॉ. तुषार पाटिल (जी एम), निखिल तिवारी, डॉ. रितेश शाह, डॉ. अमित जोशी आदि के द्वारा अंगदान करने के लिए युवक के परिजन का आभार व्यक्त किया और साथ ही सम्मानपूर्वक अंतिम बिदाई दी गई और परिवार द्वारा अंगदान के निर्णय के लिए धन्यवाद दिया।

माननीय हरिनारायण चारी जी कमिश्नर इंदौर पुलिस के सहयोग से पुलिस बैंड द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं सलामी दी गई तथा हॉस्पिटल के स्टाफ ने मानव श्रृंखलाके माध्यम से अंगदान करने के लिए जागरूकता फैलाई। इस अंगदान में मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी और संदीपन आर्य की विशेष भूमिका रही , अतः उन्हें भी धन्यवाद दिया गया।

Source : PR 

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटे के अंदर इन जिलों में होगी तेज बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट