इंदौर जिले में युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिये कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में रोजगार मेलों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय में सम्पन्न हुये रोजगार मेले में आज 11 कंपनियों ने 217 युवाओं का प्रारंभिक चयन विभिन्न पदों पर नौकरी के लिये किया है।
उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय लघु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। लघु रोजगार मेले में कुल 11 कंपनियों के प्रतिनिधियो द्वारा साक्षात्कार लेकर 217 युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इस लघु रोजगार मेले में कुल 292 युवाओं ने अपना चयन कराया था।
Also Read : इंदौर में खेलो इंडिया कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ, 900 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभाएं
आज सेल्स एग्जीक्यूटिव,ऑपरेटर, पीकर, मार्केटिंग, सर्वेयर, टेलीकॉलर ओर रिकवरी ऑफिसर आदि पदों के लिए युवाओं का चयन किया गया। प्रमुख रूप से रूप रंग स्टोर 12, इंस्टाकनेक्ट द्वारा 40, पटेल मोटर्स इंदौर द्वारा 42, एरेना सुजुकी इंदौर द्वारा 56, जाना स्माल फाइनेंस द्वारा 19, एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा 15, डी टी इंडस्ट्री इंदौर द्वारा 05, श्याम टाटा ऑटोमोटिव द्वारा 05, जस्ट डायल इंदौर द्वारा 08, एक्सिस ग्रामीण बैंक द्वारा 07 तथा सेपकॉन इंदौर द्वारा 08 युवाओं का चयन किया गया।