नई दिल्ली : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानो और सरकार के बीच विवाद जारी है और यह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी विषय मे आज किसानो ने 26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन के साथ ट्रेक्टर रैली निकालने का निर्णय सुनाया था उनका कहना था यह रैली पूर्णतः शांति पूर्वक की जायेगी इस रैली की वजह से गणतंत्र दिवस समारोह पर कोई भी बाधा नहीं आएगी, जिस कारण सरकार ने इस ट्रेक्टर रैली की मंजूरी दे दी थी लेकिन आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन निकाली जाने वाली इस ट्रेक्टर रैली में किसानो का एक अलग ही रुप नजर आया है।
ट्रेक्टर रैली में किसानो ने काफी हिंसक व्यव्हार किया है जिसके बाद कई नेताओ ने और उन्ही के साथ के किसानो ने इस हिंसक रैली की निंदा की है। किसानो की यह ट्रेक्टर रैली अब एक अलग ही रूप ले चुकी है किसानो द्वारा रोड पर ही उत्पात मचाया जा रहा है। जिसके कई लोग जो किसान आंदोलन और इस ट्रेक्टर रैली के समर्थन में थे उन्होंने नाराजगी जताई है।
इस किसान ट्रेक्टर रैली में केवल उत्पात ही नहीं मचा बल्कि दिल्ली के कई इलाको में तो हिंसा भी हुयी है। जिसके बाद इस किसान रैली के समर्थनकर्ता राहुल गाँधी ने भी इसकी निंदा की है। राहुल गाँधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस रैली के रूप को देखकर लिखा है कि “हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है” उन्होंने आगे भी अपने ट्वीट में लिखा है ‘हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है, चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा, देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!’
किसानो ने इस ट्रेक्टर रैली के जरिये दिल्ली की सड़को पर उत्पात मचा रखा है, कई जगह पर पुलिस के साथ भिड़ंत के मामले भी सामने आये है। ट्रक्टर रैली के चलते प्रदर्शनकरियों ने दिल्ली की अलग अलग हिस्स्सो में तोड़फोड़ भी की है। जिससे अन्य किसान समर्थक भी नाराज हुए है और इसी कड़ी में दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की ओर से भी ट्वीट कर अपील की गई है कि हिंसा को रोक दें, हिंसा से कोई भी हल नहीं निकलेगा।