भारत की दूसरे T20 मैच में शानदार वापसी, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 29, 2023

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 99 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 100 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है और इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

Also Read : अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर हासिल की शानदार जीत

बता दें आज भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत में सूर्यकुमार यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में एक चौका की मदद से 26 रन की जुझारू महत्वपूर्ण पारी खेलकर हलक में फंसी जान को निकाला। यादव के बल्ले से आखिरी गेंद पर चौका लगते ही भारतीय टीम को विजय हासिल हुई।