यहां हम आपके सामने जो तस्वीर लेकर आए है, उसमें आपको अनेकों ऑस्ट्रिच नजर आ रहे होंगे. इस तस्वीर में इतने सारे ऑस्ट्रिच हैं कि इन्हें सरलता से गिन पाना भी कठिन है. इसके साथ ही इस तस्वीर में झाड़ियां भी हैं और तस्वीर में एक अम्ब्रेला भी छिपा है. जो साधारण तरीके से लोगों को दिखाई नहीं आ रहा है. क्या आपको आया नजर?
इंसानी दिमाग जब छुपी हुई वस्तुओं को खोजता है तो बड़ी गति के साथ कार्य करता है. हम अपने मस्तिष्क में ढूंढी जाने वाली वस्तु के शेप के अनुसार उसे खोजते हैं. इस प्रकार के गेम हमें बेहद आनंद देते हैं. इसके साथ ही ये हमारे मस्तिष्क की कसरत भी करते हैं. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है.
ये फोटो देखने में जितनी आसान होती उतनी ये असल में होती नहीं हैं लेकिन इन तस्वीरों में कई ऐसी चीजें छिपी होती हैं जो आंखों के समीप होने के बावजूद भी सरलता से दिखाई नहीं देती हैं. हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको इस छिपी हुई वास्तु को खोजना है.
Also Read – कल मनाई जाएगी सूर्य जयंती, सही विधि से करें पूजन, इस व्रत को करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत
तस्वीर में क्या
यहां हम आपके सामने जो तस्वीर लेकर आए है, उसमें आपको अनेकों ऑस्ट्रिच नजर आ रहे होंगे. इस तस्वीर में इतने सारे ऑस्ट्रिच हैं कि इन्हें सरलता से गिन पाना भी कठिन है. इसके साथ ही इस तस्वीर में झाड़ियां भी हैं और तस्वीर में एक अम्ब्रेला भी छिपा है. जो साधारण तरीके से लोगों को दिखाई नहीं आ रहा है. क्या आपको आया नजर? आपको केवल 10 सेकेंड से कम समय में इसे खोजना है.
क्या आपको छाता मिल गया? अगर हां, तो वास्तव में आपकी आंखें बहुत तेज हैं. लेकिन अगर आप छाता ढूंढ पाने में सफल नहीं हुए तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. यहां हम आपकी सहायता जरूर करेंगे. आप बस बेफिक्र रहो, और आगे लगातार हमारी न्यूज़ पढ़ते रहिए।
यहां है छाता
कई लोगों को तो ऐसा लग रहा है कि तस्वीर में छाता छिपी ही नहीं है. लेकिन यदि आप अपनी नजरों को तस्वीर के निचले भाग में थोड़ी सीधी ओर ले जाएंगे तो ऑस्ट्रिच के पिछले भाग से लगा हुआ ये छाता आपको नजर आ जाएगा. इससे अन्य ऑस्ट्रिच भी लगा हुआ महसूस हो रहा है. अब आपको विश्वास के साथ छाता नजर आ ही गया होगा.