Fixed Deposit पर जबरदस्त इंटरेस्ट दे रहा ये निजी बैंक, इन्वेस्ट कर पा सकते है शानदार रिटर्न

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: January 22, 2023

साउथ इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रूपए से कम की FD पर मिलने वाले इंटरेस्ट में इनक्रीस किया है. निजी सेक्टर के इस बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है कि 20 जनवरी 2023 से FD पर न्यू इंटरेस्ट रेट्स लागू हो चुकी हैं. बैंक सात दिनों से लेकर 10 वर्ष तक मेच्योर होने वाली (FD) पर इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. यदि इस अवधि के लिए कोई साधारण सिटीजन Fixed Deposit करता है, तो उसे 2.65 परसेंट से लेकर 6.00 परसेंट तक का इंटरेस्ट रेट्स मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन को समान अवधि की FD पर 3.15 परसेंट से 6.50 परसेंट तक का इंटरेस्ट मिलेगा.

100 दिनों की डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स

बैंक 7 से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर 2.65 परसेंट की रेट से इंटरेस्ट ऑफर दे रहा है. 31 से 90 दिनों में मेच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी दर की ब्याज देने का दावा कर रहा है. साउथ इंडियन बैंक 91 से 99 दिनों तक की डिपोजिट रकम पर 4.25 परसेंट की रेट्स से इंटरेस्ट दे रहा है और 100 दिनों की डिपोजिट रकम पर बैंक अब 5.50 फीसदी की दर से ब्याज पेशकश कर रहा है.

Also Read – मां बनने वाली हैं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim संग पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

एक साल की FD पर रिटर्न

बैंक 101 से 180 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर अब 4.25 परसेंट का इंटरेस्ट पेशकश दे रहा है.181 दिनों से लेकर एक साल से कम वक्त में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर अब 4.60 फीसदी की रेट से इंटरेस्ट मिलेगा. एक वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 6.60 फीसदी की ब्याज दर प्रस्ताव दे रहा है. एक वर्ष और एक दिन में परिपक्व होने वाली FD पर साउथ इंडियन बैंक अब 7.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट्स

साउथ इंडियन बैंक अब 1 साल 2 दिन से लेकर 30 माह से कम कीFixed Deposit पर 6.50 परसेंट की रेट्स से ऑफर दे रहा है. बैंक अब 30 माह की डिपॉजिट पर 7.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 30 माह से ज्यादा से लेकर 5 साल से कम तक की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर बैंक 6.50 परसेंट की दर से ब्याज मिलेगा और 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर बैंक 6 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है.