वैसे तो वीकेंड पर वैसे तो सराफा बाजार में कोई खास बदलाव नहीं होता है लेकिन फिर भी आज सराफा बाजार से आप खरीददारी कर सकते है, बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज 24 कैरेट 8 ग्राम सोने की कीमत में 80 रुपये की कमी आई है, वहीं 1 किलों प्योर चांदी में 200 रुपये की कमी आई है.
सोने के भाव में आई गिरावट
मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के के मुकाबले, 80 रुपये सस्ता बिकेगा. 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,318 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,544 रुपये वहीँ अगर 24 कैरेट की बात की जाये तो 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,584 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,672 रुपये में बिकेगा
चांदी भी हुई सस्ती
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें 200 रुपये की कमी आई है. आज 22 जनवरी को बाजार में कुछ इस तरह रहेंगे चांदी के भाव
आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.3 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,300 रुपये है
क्या है 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर ?
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.