क्या करने से होती है लक्ष्मी जी प्रसन्न, चार मुख्य उपाय

Rishabh
Published on:
maa lakshmi

हिन्दू धर्म में लक्ष्मी जी को वैभव और धन की देवी कहा जाता है। अगर किसी को धन का आभाव होता है तो वो सिर्फ सभी भगवानो में से केवल लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करता है। लक्ष्मी जी की कृपा अगर एक बार किसी व्यक्ति पर हो जाए तो उसके सारे दुःख दर्द दूर हो जाते है। साथ ही लक्ष्मी जी की अर्चना पूजा से घर और व्यापार सभी में धन की कभी कमी नहीं आती है। अगर आप लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करने के बावजूद धन की समस्या से जूझ रहे है तो ऐसे में आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा जिससे आप भी लक्ष्मी जी की कृपा हासिल कर सकते है।

लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना के उपाय और नियम शस्त्रों में भी और पुराणों में भी बताये गए है, बहुत सी चीजे है जो इसमें बाधा डाल सकती है उनमे से घर का वास्तु भी एक कारण हो सकता है। पुराणों में भी यह बताया गया ही है कि घर में किस तरह के वस्‍तुओं को रखना चाहिए और किन्‍हें हटा देना चाहिए यह सब विस्‍तार से यहां बताया गया है।

सबसे पहले आता है-
1.मिट्टी का घड़ा – आज रेफ्रिजरेटर के समय में मिटटी के घड़ों का उपयोग कौन करता है लेकिन यदि आपको अपने घर में लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो घर में वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में मिट्टी की सुराही या घड़ा जरूर रखना चाहिए, साथ ही यह घड़ा हमेशा भरा हुआ और इसकी दिशा उत्तर होनी चाहिए।

2.पंचमुखी संकट मोचक हनुमान जी- हनुमान जी की बात की जाये तो ये बल, बुद्धि के दाता है और संकट मोचक भी यही है इसलिए घर में हमेशा .पंचमुखी संकट मोचक हनुमान की मूर्ति या तस्वीर होना चाहिए।

3.लक्ष्‍मी-कुबेर – लक्ष्मी जी और कुबेर देव ये दोनों ही धन के देवता है, कुबेर को घर के खजाने का रक्षक और सुख संपदा के देवता के रूप में पूजा जाता है। घर के और दफ्तर के मुख्य स्थान पर इनकी तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने पर मां लक्ष्‍मी का वास आपके घर में सदा बना रहता है।

4. गंगाजल- हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र गंगा का जल माना जाता है और इसका महत्व भी काफी होता है। इसलिए घर में गंगा जल का होना अतिआवशयक होता है साथ ही ऐसा करने से घर से नकारात्‍मक शक्ति समाप्‍त होती है।