ट्रेक्टर रैली को इजाजत, साजिश रचने की आशंका पर पुलिस अलर्ट

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: देश में कृषि कानूनों को लेकर किसानो और सरकार के बीच विवाद जारी है इसी कड़ी में किसानो ने कृषि कानून के विरोध में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन ट्रेक्टर रैली निकालने का निर्णय लिया है जिसकी इजाजत उन्हें मिल गयी है। किसानो का कहना है इस रैली से गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में कोई बाधा नही होगी लेकिन रैली में गड़बड़ की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क हो गयी है।

दिल्ली के किसान आंदोलन में 26 जनवरी के दिन निकाले जाने वाली ट्रेक्टर रैली में पुलिस को पाकिस्तान से कोई साजिश रचने की आशंका हुयी है जिसके लिए रैली में साजिश रचने के लिए पाकिस्तान से 308 ट्विटर हैंडल ऑपरेट किए जा रहे थे। फ़िलहाल पुलिस द्वारा की गयी सभी जाँच पड़ताल के पश्चात इन ट्वविटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया गया है।

रैली के लिए रची जा रही साजिश को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि “हमें कई इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि इस ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी करने की साजिश रची जा रही है और इसके लिए 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्तान में बने हैं, ताकि लॉ एंड ऑर्डर को खराब किया जा सके और इस ट्रैक्टर परेड को डिस्टर्ब किया जा सके” जिसके बाद पुलिस ने इन सभी ट्वीटर हैंडल्स को ब्लॉक करा दिया है।

26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि “आज किसानों से अच्छा संवाद रहा, और दिल्ली के तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत है, इन तीनों बॉर्डर पर बैरिकेड हटाए जाएंगे लेकिन कुछ शर्तों के साथ ये इजाजत दी गई है।” साथ ही उन्होंने उन तीन जगह के नाम भी बताये जहा से ये रैली निकाली जाएगी जो कि ‘दिल्ली के 3 जगह से सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाकर कुछ किलोमीटर तक अंदर आने पर सहमति हुई है’ इस रैली में ट्रैक्टरों को कुछ इस तरह से लाया जाए कि मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से हो।

इस ट्रेक्टर रैली के रूट की बाटी की जाये तो भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ” हम इस रैली को लेकर यहां से अक्षरधाम जाएंगे, फिर अक्षरधाम से वापस आएंगे और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया की इस पूरी ट्रेक्टर रैल्ली में 46 किलोमीटर का रूट है जिसमे सभी जगह पुरे रूट पर पुलिस हमारे साथ रहेगी।