फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, बंद होने वाला है The Kapil Sharma Show!!

Ayushi
Published on:

टेलीविजन का सबसे कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को देखना हर कोई पसंद करता हैं। देश ही नहीं इस शो को विदेश में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। इस शो को देखने के लिए लोग दूर दूर से मुंबई आते हैं और इसका हिस्सा बनते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसको जांनने के बाद सभी शो लवर्स का दिल टूट जाएगा। जी हां बताया जा रहा है कि करोड़ों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले इस कॉमेडी शो को लेकर खबर है कि ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है।

दरअसल, इस शो के हर मेंबर ने फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई हुई है। इस शो में हर हफ्ते नए मेहमान आते हैं। जिससे फैंस का मनोरंजन होता हैं। वहीं शो में नजर आने वाले पात्र लोगों का मनोरंजन करते हैं। सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि यह शो बहुत जल्द ऑफ एयर हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों के बाद कपिल फिर इस शो में नए रंग-रूप के साथ वापसी करेंगे। ऐसे में फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि कपिल शर्मा जल्द ही फिर लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। बता दे, इस साल कोरोना वायरस की वजह से शो में ऑडियंस नहीं आ पा रही है। जिसकी वजह से अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसलिए कपिल ने अपने शो को अब नए रंग में रंगने का फैसला लिया है। चैनल और कपिल शर्मा की तरफ से शो को बंद करने की अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं गई है।