Gold Price Today: सोने के दाम में आई गिरवाट, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 19, 2023

सराफा बाज़ार ने अपने रेट अपडेट कर दिए है बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल के 22 कैरेट सोना 53,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट से काम बिका, जबकि (24 कैरेट सोना कल 55,790 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में कमी देखने को मिली है.भोपाल में आज 22 कैरेट सोने के दाम 52,930 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 55,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

चांदी के दाम स्थिर
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में बुधवार को 75,800 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज गुरुवार को 74,800 के दाम पर बिकेगी. आज चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किये जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Also Read : Live darshan: देश भर के मंदिरों के दर्शन लाइव