इस साल रबी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बुवाई, कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से कहीं ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 22, 2021

नई दिल्ली: इस बार देश के किसानों ने रबी सीजन में रिकॉर्ड बुवाई करके एक नया इतिहास रच दिया है। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने भी किसानों का अभिनन्दन किया है। इस बार देश में रबी सीजन के दौरान किसानों ने 675 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई किया है। पिछले वर्ष के मुकाबले में इस बार करीब पौने उन्नीस लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अधिक बुवाई हुई है।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों का अभिनन्दन करते हुए कहा है कि किसानों के अथक परिश्रम से यह उपलब्धि संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल के दौरान भी किसानों ने खरीफ सीजन की भांति ही रबी फसलों के अंतर्गत भी रिकार्ड क्षेत्र कवरेज की प्रगति हासिल की है जो अभिनन्दनीय है।

इस साल रबी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बुवाई, कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से कहीं ये बात

आज 22 जनवरी 2021 की स्थिति तक रबी फसलों के तहत कुल क्षेत्र कवरेज पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए 656.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के मुकाबले 675 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है।बीते वर्ष के दौरान अभी तक 662 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की कुल बुवाई हुई थी। इस दौरान रबी सीजन के फसल जैसे गेहूं, चावल, मोटा अनाज, एवं सरसों सहित सभी फसलों के उत्पादन वृद्धि हुई है।