सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी सलमान की “राधे”

Share on:

साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण कई सेक्टरों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा है जिनमे से एक फिल्म सेक्टर भी है. कोरोना के कारण कई फिल्मो की शूटिंग आधे में ही रुक गयी, दूसरी जो बन चुकी थी उनको रिलीज़ नहीं किया जा सका.लोकडाउन के कारण सभी सिनेमा हाल पिछले एक वर्ष से ब्नद जिस कारण सिनेमा मालिकों को भी भारी नुक़सान हो रहा है. क्योकि जो फिल्मे बन चुकी है उन्हें अब OTT प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है जिससे सिनेमा घर खुलने के बावजूद काफी नुक्सान झेल रहे है.सिनेमाघरों के मालिकों को हो रहे नुक्सान को देखते हुए हाल ही में सलमान खान ने ये फैसला लिया कि वो अपनी अगली फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे. ताकि उनके फैंस इस फिल्म को सिनेमा घरो में ही देखे।

इस नुकसान को देखते हुए सलमान ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने सिनेमाघर के मालिकों की परेशानी को समझा और उनसे ये सुनिश्चित करने को कहा कि जो दर्शक फिल्म देखने आएं उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए. इस बार भी सलमान की फिल्म राधे सिनेमाघरों में ही ईद के वक्त रिलीज होगी.

सलमान की इस नई फिल्म ‘राधे’ में एक्ट्रेस दिशा पाटनी है जिन्होंने भी इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के फैसले की ख़ुशी जाहिर की है. दिशा पाटनी का कहना है कि “राधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसको लेकर मैं काफी उत्सुक हूं. अब दर्शक इस फिल्म का आनंद बड़े पर्दे पर उठा सकते हैं. मैं बहुत खुश हूं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वो सुरक्षित रहें और जब फिल्म सिनेमाघरों में लगे तो हर जरूरी सावधानियां बरतते हुए ही सिनेमाघरों में जाएं.”

बता दे कि ये फिल्म सलमान के फैंस के लिए बड़ी ही ख़ुशी की बात है क्योकि पिछले एक साल से उनके फैंस इसका इंतजार कर रहे है उनकी फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.साथ ही इस फिल्म जैकी श्रॉफ भी है.