Indore : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में फूलों के रिफ्रेशमेंट ड्रिंक से लेकर प्लास्टिक की बॉटल से बने बैग्स आए

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 12, 2023

इंदौर। प्लास्टिक को नष्ट नही किया जा सकता है, और इसका बढ़ता इस्तेमाल मानव जाति और पर्यावरण के लिए हानिकारक है, इसी को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ग्रीन हेवन क्रिएशन बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से बने प्रोडक्ट लेकर आए है। पर्यावरण के लिए खतरा बन गए प्लास्टिक के वेस्ट से इन चीजों को बनाया गया है। इस्तेमाल पानी की बॉटल से झोला, फाइल फोल्डर, लैपटॉप बैग्स, साइड बैग्स और अन्य बैग्स को बनाया गया है। बॉटल से बने यह बैग्स मजबूत होने के साथ साथ किफायती है।

Read More : प्‍यार कभी मरता नहीं! एक शख्स ने कमरे के अंदर ही बनवा ली इतने लाख की मूर्ति, जिसके सामने मुमताज भी फेल

फूलों से बना रिफ्रेशमेंट ड्रिंक

सेज प्योर एंड नेचुरल ड्रिंक फ्लावर से बना हुआ ड्रिंक लेकर आए है, जो की एक रिफ्रेशमेंट एनर्जी ड्रिंक है। इस ड्रिंक को अफ्रीकन फ्लावर हिबिस्क्स सब डरीफा रोजले से बनाया गया है। इसे हरदा के खेतों में उगाया गया है, इसके बाद तोड़कर सुखाकर पीस कर ड्रिंक बनाया गया है। यह एक एनर्जी और रिफ्रेशमेंट ड्रिंक है।