दिल्ली में जारी है शीतलहर का कहर, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 21, 2021

उत्तर भारत में अगले कुछ दिन ठण्ड से राहत पाना मुश्किल है। उत्तर भारत से साथ साथ मध्य भारत के कई मैदानी इलाके में ठण्ड और कोहरे के प्रकोप के कारण लोग परेशान हो गए है। लगातार पड़ रहे घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे लगातार एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ गई है। फ़िलहाल मौसम विभाग का कहना है कि अभी इसका प्रकोप कुछ दिन तक और जारी रहेगा, और आगे पारा गिरने के उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 1 -2 दिनों में जम्मू कश्मीर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। बर्फबारी के चलते ठण्ड का प्रकोप और भी बढ़ सकता है एवं पारा और नीचे जा सकता है। विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में हल्की जबकि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई इलाकों में आगामी 3-4 दिनों तक घना कोहरा छाने के आसार है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है।