नई दिल्ली। देश की अभी भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के साथ जारी है। हालांकि अभी इस जंग में वैक्सीन का एक्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब एक पुरुष स्वास्थ्यकर्मी की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक के निर्मल जिले में एक स्वास्थ्यकर्मी की टीकाकरण के 16 घंटे बाद मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण वैक्सीनेशन से संबंधित नहीं बताया गया है। वही जारी गाइडलाइन्स के अनुसार डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्यकर्मी का पोस्टमार्टम करेगी। अब इस मामले में जिले की एईएफआई कमेटी जांच कर रही है और वह इसे राज्य की एईएफआई कमेटी को सौंपेगी। जिसके बाद राज्य की कमेटी केंद्र के पास अपनी रिपोर्ट भेजेगी।
वही राज्य जन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि, निर्मल जिले के स्वास्थ्यकर्मी का 19 जनवरी को सुबह करीब 11.30 बजे टीकाकरण किया गया था। 20 जनवरी को सुबह 2.30 बजे स्वास्थ्यकर्मी ने छाती में दर्द की शिकायत की। सुबह 5.30 बजे जब उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आपको बता दें देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। आखिरी अपडेट के मुताबिक अब तक देश में अब तक 4 लाख 54 हजार 49 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल असर (एईएफआई) के अब तक केवल 0.18 प्रतिशत मामले आए हैं और केवल 0.002 प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जो कि निम्न स्तर है। जहां तक हमें पता है पहले तीन दिनों में प्रतिकूल असर का यह सबसे कम मामला है।
बता दे कि इससे पहले वैक्सीनेशन के बाद उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में दो स्वास्थ्यकर्मियों की मौत की घटना सामने आई थी। इस दोनों ही लाभार्थियों की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वैक्सीन के दुषप्रभाव की बात सामने नहीं आई थी।