फिल्म ‘Liger’ का फर्स्ट लुक जारी, 5 भाषाओं में होगी रिलीज़

Mohit
Published on:

तेलुगू सुपरस्टार और नॉर्थ इंडिया में ‘अर्जुन रेड्डी’ के नाम से मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा और एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस फिल्म में विजय और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे, जो कि हिंदी और तेलुगू भाषा में होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लाइगर’ फिल्म 5 भाषाओं में डब की जाएगी। अनन्य इस फिल्म से साउथ में डेब्यू कर रही है, ये फिल्म अनन्या पांडे की पहली साउथ फिल्म है, और विजय का पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम होगा। फिल्म को पुरी जगन्नाध डायरेक्ट कर रहे है। वहीं, करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। करण जौहर कहते है कि “बड़े पर्दे के राजा और कई दिलों के मालिक, ‘लाइगर’ को प्रस्तुत करते हुए काफी गर्व महसूस कर रहा हूं.”

फिल्म के फर्स्ट लुक में विजय का अंदाज बस देखते ही बन रहा है। वह हाथों में बॉक्सिंग ग्लब्स पहने हुए है, और उनके पीछे शेर की एक बड़ी सी तस्वीर नजर आ रही है। हालांकि फिल्म के फर्स्ट लुक में अनन्या पांडे कहीं भी नजर नहीं आ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग यह कयास लगा रहे है कि फिल्म के दूसरे पोस्टर में जरूर अनन्या भी जरूर नजर आएंगी।