ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्री डेवलपमेंट के तत्वावधान में आयोजित कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर एवं रियल स्टेट समिट में देश-विदेश के निवेशकों के साथ ही बिल्डर डेवलपर आर्किटेक्ट इंजीनियर बिल्डिंग मैटेरियल मैन्युफैक्चरर्स सप्लायर इनपोर्टर एवं एक्सपोर्टर ने हिस्सा लिया ल कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांसद माननीय शंकर लालवानी जी ने कहा कि मुझे इंदौर का प्रचार करने के लिए कई बार विदेश जाने का मौका मिला । इंदौर में ऐसी अनेक संभावनाएं मौजूद है जो उसे विश्व के प्रमुख शहरों की गिनती में जल्द ही ला खड़ा करेगी । मुझे लगता है कि इंदौर मैं 20% की विकास में वृद्धि दर्जआने वाले समय में देखने को मिलेगी।
इंदौर से रेलवे कनेक्टिविटी और इंटरनेशनल फ्लाइट की कनेक्टिविटी भी बढ़ने जा रही है lदेश के एक बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में इंदौर को हम डिवेलप कर रहे हैं । रतलाम के पास भी एक बहुत बड़ा लॉजिस्टिक हब बना रहे हैं । इंदौर में आईटी के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं। दुबई से पधारे रवि जनवासिया जी ने बताया कि मेरे साथ करीब 800 लोग इंदौर आ रहे हैं l
Read More : नया साल मनाने विदेश पहुंची Rhea Chakraborty का दिखा बोल्ड अंदाज, लोग बोले-पैसे कहा से लाती हो
जो यहां निवेश भी करेंगे और रोजगार के अवसरों का सृजन करेंगे lदुबई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने इंदौर और दुबई के बारे में कई समानताएं बताइ । 2005 के पहले दुबई रेगिस्तान था लेकिन आज विश्व के बड़े बड़े औद्योगिक शहरों को भी मात दे रहा है । जिसमें यूरोप अमेरिका और साउथ ईस्ट एशिया के शहर भी शामिल है। उसी तर्ज पर यदि इंदौर का विकास किया जाए तो पूरी दुनिया के लिए इंदौर एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर के रूप में उभर सकता है ।
हमें सोचने का तरीका बदलना होगा और कार्य करने का तरीका भी बदलना होगा। दुबई में तेल के अलावा कोई प्राकृतिक संसाधन नहीं है और ह्यूमन रिसोर्सेज भी नहीं है । दुबई का डेवलपमेंट भारतीयों ने ही किया है । उसी प्रकार इंदौर का डेवलपमेंट भी हो सकता है। टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिसोर्स में इंदौर विश्व को कई शहरों को मात देने में सक्षम है। इंदौर उत्थान अभियान के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग ने कहा कि इंदौर को महानगर का दर्जा मिलना चाहिए एवं महानगर की जो सुविधाएं अभी तक हमें प्राप्त नहीं हुई है उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।
Read More : IAS Athar Aamir Khan और उनकी बेगम Dr. Mehreen Qazi ने कुछ इस अंदाज में मनाया New Year
इंदौर बहुत तेजी से विस्तार कर रहा है और आने वाले समय में 100 किलोमीटर के दायरे में यह फेल जाएगा lपढ़ाई करने जो बच्चे आ रहे हैं उनके माता-पिता भी यही बसने की सोच रहे हैं lअतः सरकार को चाहिए कि वह तुरंत निर्णय ले और आने वाले 50 वर्षों की प्लानिंग करें l सेडमैप से दिनेश खरे जी ने कहा कि एमएसएमई का इंदौर गढ़ है यहां 10000 से ज्यादा या इंडस्ट्रिया कार्यरत है और लाखों लोगों को इंदौर में रोजगार मिल रहा है ।आने वाले समय में स्टार्टअप को देखते हुए इनका विस्तार दुगनी गति से इंदौर में होने जा रहा है ।जो कई लोगों को रोजगार प्रदान करेगा ।
आर्किटेक्ट और इंजीनियर पंकज बाफना जी ने बताया कि अब वर्ल्ड लेवल के प्रोजेक्ट इंदौर आने लगे हैं। इसी के साथ विश्व के कई बड़े-बड़े इंजीनियर और आर्किटेक्ट भी इंदौर में आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह इंदौर का एक बड़ा परिवर्तन है ।नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट के पूर्व चेयरमैन आई आर कुमार साहब ने अंग्रेजो के समय किस प्रकार से कंस्ट्रक्शन होता था उसके पहले मुगल शासन काल में कैसा कंस्ट्रक्शन होता था तथा आजादी के बाद कंस्ट्रक्शन में किस प्रकार से बदलाव हुए हैं उस पर प्रकाश डाला और वर्तमान के साथ ही भविष्य में कैसे कंस्ट्रक्शन होंगे इस बारे में जानकारी दी ।
आर्बिट्रेशन के चेयरमैन सर्च कुमार कोल ने बताया कि उद्योग व्यापार वृद्धि के साथ ही विवादास्पद स्थिति बन जाती है तो उसका निपटान उसी प्रकार से किया जाना चाहिए जिस प्रकार से श्री कृष्ण भगवान ने महाभारत के युद्ध में कौरव और पांडव के बीच में न्याय किया था l इंदौर रियल स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र नारंग ने बताया कि करोना के बाद लोग मल्हारगंज राजवाड़ा सर्राफा यह पुराने क्षेत्रों को छोड़कर बाईपास के आसपास के कस्बा और कालोनियों में जाकर बसने लगे हैं ।जो कि नया इंदौर का रूप ले रहा है ।क्योंकि रोड कनेक्टिविटी अच्छी है।
संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि कल के आयोजन में इंदौर विकास प्राधिकरण का प्रेजेंटेशन होगा इसके साथ ही कैबिनेट एवं पर्यावरण मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी, दत्तीगांव उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह जी, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जी ,जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जी एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन कुलस्ते जी मुख्य अतिथि के रूप में दिनभर के आयोजनों में शामिल होंगे साथ ही अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कंपनियों एवं सेवा प्रदाता व्यक्तियों को पुरस्कार एवं अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा कल समापन समारोह भी रहेगा l
Source : PR