बॉलीवुड के “कबीर सिंह” होंगे महाभारत के “कर्ण”, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 17, 2021

मुंबई: बॉलीवुड के सितारे शहीद कपूर जिन्होंने हमेशा से अपनी बेहतरीन अदाकारी के कारन लोगो के दिल पर राज किया है। शहीद कपूर ने बॉलीवुड जगत में कई तरह के किरदार ऐडा किये है चाहे वो रोमांटिक मूवी हो, या कोई लव स्टोरी हर मूवी में अपना अलग किरदार निभाने वाले शहीद कपूर जल्द ही आपको बड़े परदे पर क्रिकेटर के रूप में दिखने वाले है। हालही में उनकी आने वाली मूवी “जेर्सी ” की शूटिंग कम्पलीट हो गयी है। जो आपको बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएगी। बता दे कि संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावत में भी शहीद कपूर ने एक आइकोनिक किरदार निभाया था, जिसके बाद अब वे महाभारत के आइकॉनिक किरदार ‘कर्ण’ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

“रंग दे बसंती” मूवी के मशहुर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के अगले प्रोजेक्ट में शहीद नए किरदार का एक्सपिरेमेंट करने जा रहे है। उन्होंने इस फिल्म के लिए डायरेक्टर से हाथ भी मिला लिया है। इस प्रोजेक्ट “महाभारत ” में शहीद “कर्ण” का किरदार निभाते नजर आएंगे। एक रिपोर्टके अनुसार राकेश महाभारत के किरदार सूर्यपुत्र कर्ण पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। इस फिल्म के जरिये वे महाभारत की कहानी कर्ण के नजरिए से बताना चाहते हैं।

ये फिल्म महाभारत राकेश ओमप्रकाश मेहरा का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके लिए उन्होंने शहीद कपूर से बात की है। बताया जा रहा है और वे लंबे समय से इस पर फिल्म बनाना चाहते थे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा को अपनी इस मेगा बजट फिल्म के लिए निर्माता मिल गया है और मिली जानकारी के अनुसार शाहिद ने भी इस रोल के लिए है कर दी है और जल्द ही इसकी शूटिंग आरम्भ होने वाली है।