CM जयराम: पैसे देकर वैक्सीन लगाने को तैयार है लोग, बर्ड फ्लू को लेकर सक्रिय है सरकार

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 17, 2021

मंडी: 16 जनवरी को भारत में सबसे बड़े टीकाकरण महाभियान का आगाज हो गया है। इसके महाभियान के चलते हिमाचल प्रदेश के लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वैक्सीन को लेकर लोगो के उत्साह की प्रशंशा की है साथ ही उन्होंने बताया है, बहुत से लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन करके पैसे देकर वैक्सीन लगवाने की मांग कर रहे है उठा रहे हैं। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने शनिवार को मंडी में कोरोना और बर्ड फ्लू को लेकर आयोजित समीक्षा की एक बैठक हुयी थी जिसके चलते जयराम ने पत्रकारों से कही। इससे पहले, भी सीएम ने मंडी में जारी टीकाकरण अभियान को बॉयज स्कूल में जाकर जायजा लिया और कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज किया।

वैक्सीन के टीकाकरण का श्रेय मोदी जी को जाता है
जयराम ने वैक्सीन को लेकर अपने बयान में कहा है “देश को अगर आज स्वदेशी वैक्सीन हासिल हो पाई है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने देश के वैज्ञानिकों को इसके लिए प्रोत्साहित किया” साथ ही कहां कि प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। जल्द ही प्रदेश कोरोना मुक्त होगा।इसके पूरी तरह से खात्मे के लिए दवाई का सहारा लिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में फ़ैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर भी सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी तक प्रदेश में 4500 पक्षियों की इस फ्लू के कारण मौत हो चुकी है और यह वायरस सिर्फ कांगड़ा जिला में ही पाया गया है और वहां पर पूरी सख्ती और ऐहतिआत के साथ काम किया जा रहा है। साथ ही सरकार ने बाहरी राज्यों के पोलट्री प्रोडक्ट पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है। अब पशु पालन और वन विभाग की टीमें इस पर पूरी तरह से अपनी नजर रखे हुए है। जिससे इसके नियंत्रण का पता चल रहा है।