मोहन भागवत 2 से 7 जनवरी करेंगे गोवा का दौरा, प्रमुख पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

mukti_gupta
Published on:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत आगामी 2 से 7 जनवरी, 2023 तक गोवा प्रवास में रहेंगे। इस दौरान वे संघ के कुछ प्रमुख अखिल भारतीय पदाधिकारियों व संघ से प्रेरित विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतीय स्तर की समन्वय बैठक करेंगे।

दिनांक 10 से 12 सितम्बर 2022 तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित व्यापक अखिल भारतीय समन्वय बैठक में विभिन्न विषयों पर समीक्षा की दृष्टि से आगामी 5 और 6 जनवरी को विचार-विमर्श नागेशी (गोवा) में होगा। यह बैठक औपचारिक बैठक के रूप में नहीं, अपितु अनौपचारिक चर्चा के रूप में आयोजित की गयी है।

Also Read : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी ने शहर में सिटी ब्रांडिग हेतु समिति का किया गठन

इस बैठक में प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी एवं विश्व हिन्दू परिषद के मिलिंद परांडे, विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान, भारतीय मजदूर संघ के बी. सुरेंद्रन, भाजपा के बी.एल.संतोष सहित विद्या भारती, भारतीय किसान संघ आदि संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही आगामी 7 जनवरी की शाम को स्थानीय स्वयंसेवक एकत्रीकरण को प.पू. सरसंघचालक माननीय मोहन भागवत मार्गदर्शन करेंगे।