Gold Price Today: नए साल से पहले सोने-चांदी के भाव में आई उठापटक, जानें आज के गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 30, 2022

भारतीय MCX में आज सोना चांदी के भाव में उठापटक का दौर जारी है. मार्केट खुलने के बाद सोना और चांदी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे पहले सोने की बात करें तो यह आज 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करना शुरू किया. सोना 54,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद इसके रेट में गिरावट दर्ज की गई और यह 54,886 रुपये पर पहुंच गया. फिलहाल सुबह 11:30 बजे MCX में गोल्ड हरे निशान पर कारोबार कर रहा है और फिलहाल 24 कैरेट सोना 55,032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं कल सोना MCX में 214 की तेजी के साथ 54,975 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी की बात करें तो आज शुरुआती कारोबार में चांदी के भाव में भी 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 69,805 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद यह गिरकर 69,561 रुपये पर पहुंच गया और सुबह 11:30 बजे तक चांदी 69,805 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. कल चांदी MCX में 767 की बढ़त के साथ 54,975 रुपये पर बंद हुआ था.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइस होता है. इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.