भोपाल के इन इलाकों में जमीनी विवाद को लेकर लगा कर्फ्यू

Ayushi
Updated on:

प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक जमीन विवाद को लेकर मामला गरमा गया है, और हालत नहीं बिगड़े इस कारन शहर के कुछ इलाको में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुराने भोपाल के हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह पूरा मामला कबाड़खाना की एक जमीन में निर्वाण कार्य से लेकर जुड़ा हुआ है।

हनुमानगंज के टीआई महेंद्र सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कबाड़खाना इलाके की एक जमीन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) द्वारा 30 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन पर बाउंड्री वॉल बनवाई जा रही है। जिस पर कुछ लोगो द्वारा आपत्ति जताई जा रही थी। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में चला गया। बाद में पक्ष में फैसला आने के बाद RSS वहां बाउंड्री करा रही है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।

इन इलाकों में रहेगा कर्फ्यू का असर

  • पुरानी सब्जी मंडी
  • भारत टॉकीज चौराहा
  • तलैया थाना क्षेत्र
  • हमीदिया रोड
  • शाहजहांनाबाद थाना रोड
  • सेफिया कॉलेज रोड
  • रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-6
  • भारत टॉकीज ओवरब्रिज
  • निशातपुरा से हनुमानगंज की ओर आने वाले मार्ग