प्रति,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक भास्कर इंदौर
विषय: श्री परशुराम सेना एवं श्री परशुराम युवा सेना द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर,ब्लड प्रेशर ,शुगर कि जांच एवं कोरोना वारियर्स (डॉक्टर्स) सम्मान समारोह
महोदय,
उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है की ब्राह्मण समाज का सामाजिक एवं राष्ट्र वादी संगठन श्री परशुराम सेना एवं श्री परशुराम युवा सेना की युवा टीम द्वारा निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर एवं कोरोना वारियर्स (डॉक्टर्स) सम्मान समारोह, ब्रह्म समाज एवं सर्व समाज की जनकल्याण की भावना एवं सेवा हेतु लगाया जा रहा है जिसमे निशुल्क आँखों की जांच एवं मोतियाबिंद के सन्दर्भ में निशुल्क एवं सही परामर्श दिया जाएगा जो की आम जनमानस हेतु उपयोगी रहेगा.
युवा सेना अध्यक्ष पं वैभव पांडेय एवं प्रवक्ता पं ऋषभ शुक्ला ने बताया कि शिविर में युवा टीम के सदस्य पं अवधेश जोशी, पं अभय शुक्ला,पं मुरली जोशी,पं दीपक पाण्डेय,पं मोहन बाजपेयी मास्क, सैनेटॉयजर एवं सोशल डिस्टैन्सिंग कि व्यवस्था का सुचारु तरीके से ध्यान रखेंगे और सभी को इसका पालन करने कि सलाह देते रहेंगे.शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ सेना के संस्थापक पं विष्णु प्रसाद जी शुक्ला (बड़े भैया) एवं संरक्षक श्री अनुप जी बाजपेयी द्वारा दीप प्रज्वलित करके विधिवत कर्मकान्डी ब्राह्मण द्वारा मन्त्रोचार से किया जायेगा ।
आपसे सादर निवेदन है की आप इसे अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करे ताकि आम जनता को इस सामाजिक शिविर का सीधा लाभ हो सके.
समय: सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक
दिनांक:17/01/2020(रविवार)
आयोजन स्थल: राज मोहल्ला चौराहा कान्यकुब्ज भवन इंदौर
धन्यवाद
संपर्क सूत्र:
ऋषभ शुक्ला
8959302246