अटल सिटी बस के यात्रियों के लिये पास सुविधा पुन: प्रारंभ

Rishabh
Updated on:

इंदौर : शहर में अटल सिटी बस में यात्रा करने वाले नागरिकों के लिये पास सुविधा पुन: प्रारंभ कर दी गयी है। पास सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर लिया गया है। सामान्य नागरिकों को पास के लिये 800 रूपये देना होंगे। बताया गया कि अटल सिटी बस में यात्रा करने वाले विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग नागरिकों हेतु मासिक पास में 75 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है। इन्हें 200 रूपये में पास मिलेगा।

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की विगत दिवस 15 जनवरी को बोर्ड बैठक संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, प्रभारी आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य, एआईसीटीसीएल सीईओ संदीप सोनी भी उपस्थिति थे। अटल इंदौर सिटी टांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बोर्ड बैठक में शहर में संचालित सीटी बस में विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग नागरिक, रेगपिकर्स को 75 प्रतिशत तक रियासत देते हुए रुपए 800 के पास में डिस्काउंट देते हुए रूपये 200 के पास जारी करने के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही नगर पालिका निगम, इंदौर के निर्देशानुसार रेगपिकर्स उत्थान परियोजना में नियुक्त कर्मचारियों को भी 75 प्रतिशत रियायत मिल रही है।

इस हेतु ए.आई.सी.टी.एस.एल. मुख्य कार्यालय के साथ-साथ दो अन्य पास सेन्टरों से पास धारकों के अधिकृत दस्तावेजों को रजिस्टर्ड किया जाकर 75 प्रतिशत रियायत पर 200 रूपये में ऑनलाईन एवं ऑफ लाइन पास बनाये जा रहे हैं।
कोरोना काल में उपरोक्त रियायती पास को बंद कर दिया गया था, जिसे जनसुविधा एवं रियायत की दृष्टि से संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासक डॉ शर्मा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में उपरोक्त अनुसार पुनः रियायती पास जारी करने के संबंध में निर्णय लिया गया है ।