एक बार फिर चीन कोरोना की चपेट में आ चुका है। कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद चीन में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ चीन ही नहीं यूरोप सहित कई देशों में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महामारी विशेषज्ञ का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और पृथ्वी की 10 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की संभावना है और लाखों लोगों की मौत भी हो सकती है।चीन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से तांडव मचाना शुरू कर दिया है. वहां से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं, उसे देखकर कोरोना के प्रकोप को आंदाजा लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर चीन में कोरोना की तबाही के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल में मरीज कैसे फर्श पर लेटे हुए हैं.
सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना के मरीज अस्पताल के फर्श पर लेटे दिख रहे हैं. यही नहीं वीडियो में इलाज कर रहे डॉक्टरों को बेहोश होते हुए भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज करता दिख रहा है, लेकिन अचानक बेहोश हो जाता है. वीडियो देखकर ही चीन में कोरोना की स्थिति को समझा जा सकता है. चीन को लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही है वह काफी डराने वाली है.
चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पूर्वी बीजिंग में एक शवदाहगृह के बाहर कई लोग कड़ाके की ठंड में खड़े नजर आ रहे हैं. कोरोना के मामले ऐसे वक्त में बढ़ रहे हैं जब सरकार ने व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच पिछले महीने कोविड-19 से जुड़ी सख्त पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में रोज करीब 150 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
चीन के बाद भारत में भी बढ़ा कोरोना का खतरा
चीन सहित कई अन्य देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से भारत में भी महामारी को लेकर चिंता बढ़ गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक हाई लेवल बैठक की. जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा, कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ पॉल ने कहा, जिसने भी अबतक बूस्टर डोज नहीं ली है, वह जल्द से जल्द ले लें.
भारत में कोरोना वायरस के 131 नये मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,330 पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 3,408 रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,41,42,242 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.