सांवलिया सेठ के भंडार से निकली 5 करोड़ से अधिक दानराशि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 13, 2021

चितौड़गढ़ : श्री सांवलिया सेठ के भण्डार (दानपेटी) की गणना का आज हुआ समापन। चतुर्दशी भण्डार गणना से कुल पांच करोड़ दो लाख छाछट हजार छह सो छः ( 5,02,66,606 ) रुपए प्राप्त हुवे,सेठ की कृपा ही निराली है. आपको बता दे कि सांवलियाजी मंदिर में अमावस्या से पहले चतुर्दशी पर भंडार खोला जाता है। सुबह साढ़े ग्यारह बजे राजभोग आरती के बाद मंदिर के पुजारियों ने भंडार खोला। अपराह्न तक ही भंडार से निकली राशि की गणना की गई। शाम तक भंडार से 5 करोड़ 2 लाख 66 हज़ार 606 रुपए की चढ़ावा राशि की गणना हुई है।

भंडार खोलने के दौरान और गणना में अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भेरू लाल सोनी, भैरुलाल जाट लेखा अधिकारी विकास चुरेला एवं नंदकिशोर टेलर सहित बड़ी संख्या में मंदिर के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।