Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री शिवराज देंगे करोड़ो रूपये की सौगात, इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को खरगोन में करोड़ो रूपये रूपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री चौहान 400.27 करोड़ रुपये की लागत से बने 113 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे 284.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 94 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इस तरह खरगोन जिले में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री चौहान कुल 684.54 करोड़ के लागत कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा जनसेवा अभियान के अंतर्गत पात्र पाये गए इंदौर संभाग के 15 लाख 33 हजार 914 पात्र हितग्राहियों को 38 विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरण करेंगे।

इन विभागों के कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कई विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। लोकार्पित होने वाले कार्यों में मप्र सड़क विकास निगम की 19777 लाख रुपये से तैयार 3 सड़के, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 8119.55 लाख की 69 नल-जल योजनाओं, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की 4 सड़कें जिनकी कुल लागत 4844.53 लाख रुपये है। इनके अलावा जनजाति कार्य विभाग के 2908, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के 1669.67 लाख, नगर पालिका परिषद खरगोन के 24 कार्य 1126.68 लाख, कौशल विकास विभाग 995.27, उच्च शिक्षा विभाग 385.72 लाख और लोक शिक्षण विभाग 200 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए कार्य शामिल है।

Also Read : IMD Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश

इसी तरह भूमिपूजन होने वाले कार्यक्रमो में मप्र पश्चिम क्षेत्र के 2967.50 लाख रुपये, जनजाति कार्य विभाग के 3991.25 लाख, कौशल विकास 1145.25 लाख, जल संसाधन विभाग 5614.80, लोक निर्माण विभाग 2771.31, नगर पालिका परिषद खरगोन 791.76 लाख, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 184.71 लाख और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 10960.39 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 64 नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया जायेगा।